शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में पानी गिरने की संभावना है। बारिश की वजह से कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई है तो वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। रविवार (25 मई) को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, शाजापुर, देवास, हरदा, बुरहानपुर और बड़वानी में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, रीवा और मऊगंज में भी मौसम बदला रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन दिल्ली में पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात, NDA शासित राज्यों के CM-डिप्‍टी CM की बैठक, एमपी के 4 शहरों में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा आज

कई जिलों में बरसे बादल, तापमान में आई गिरावट

शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई। मंडला में 9 घंटे में 45 मिमी यानी, करीब 2 इंच पानी गिरा। राजगढ़ में शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। धार में आधा इंच बारिश हुई, जबकि जबलपुर, उमरिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के अंदर रहा। नौगांव में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 40.6 डिग्री और टीकमगढ़ में 40 डिग्री रहा।

25 मई से 2 जून तक नौतपा

सबसे ज्यादा तपने वाले मई के महीने में प्री मानसून से मौसम ठंडा रहा। आज 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी, जो 2 जून तक चलेगा। नौतापा के शुरुआती 3-4 दिन प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेंगी। इसके बाद तापमान में इजाफा होगा। पारा 42 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है।

इस दिन होगी मानसून की दस्तक

केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं मध्य प्रदेश में 15-16 जून तक आने की संभावना है। यही रफ्तार रही तो मानसून 15 जून के आसपास दक्षिण मध्य प्रदेश पहुंचेगा। 20 जून के आसपास भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग पहुंचेगा। 22 जून तक सागर, रीवा, शहडोल संभाग में मानसून की दस्तक हो सकती है। वहीं 25 जून तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, नीमच जिले में पहुंचने का अनुमान है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H