शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई, सामान्य से 18% अधिक बरसात देखने को मिली है। वहीं अब प्रदेश में मानसून अंतिम दौर पर है। दो तीन दिनों में इसकी विदाई हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भोपाल-इंदौर समेत कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार कम ही हैं। सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। बाकी जिलों में धूप निकलेगी। इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में पानी गिरा।

मानसून कोटे से 18% ज्यादा बारिश 

मध्यप्रदेश में इस साल मानसून कोटे से 18% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले 43.9 इंच पानी गिर चुका है। 10 जिले तो ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच के पार हो चुका है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m