![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश पर फिलहाल ब्रेक लगा है। 16 सितंबर से फिर से मानसून एक्टिव होगा। आज ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग सहित 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। एमपी में इस सीजन में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक, 1027.2 मिमी. बारिश हो चुकी है।
प्रदेश में दो दिनों से जारी बारिश फिलहाल थम गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, धार, देवास, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और दतिया में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: भिंड में बाढ़ ने मचाई तबाही: बारिश से उफान पर नदियां, कई गांव डूबे, संपर्क टूटा, बिजली सप्लाई ठप
वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, सिंगरौली, सीधी, सागर, अनुपपुर, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, दमोह, मैहर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में हल्की बारिश होने के आसार है।
ये भी पढ़ें:
इस सीजन सामान्य से अधिक वर्षा
एमपी में इस साल सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा, यानी कुल 1027.2 मिमी. बारिश हो चुकी है। प्रदेश के करीब 200 बांध 90 फीसदी से अधिक भर चुके है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक