MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान और डैम ओवरफ्लो हो गए है। रविवार को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। आज 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकता है। राज्य में अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में रविवार को लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) एक्टिव रहा। वहीं दो ट्रफ की एक्टिविटी भी देखने को मिली। जिससे अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। एमपी में अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आज सोमवार को ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, मुरैना और भिंड में अति भारी बारिस की चेतावनी जारी की गई है। यहां 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

ये भी पढ़ें: सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स 

वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, छतरपुर, विदिशा, खंडवा, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, हरदा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, छतरपुर, बैतूल और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। इस सीजन मानसून की बात करें तो ग्वालियर समेत 8 जिलों में कोटा पूरा हो गया है। टीकमगढ़-निवाड़ी में 42 इंच पानी गिर चुका है। इंदौर में सबसे कम और भोपाल में आधी बारिश हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H