MP Weather Update: प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कुछ शहरों में बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जनवरी से प्रदेश में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. ऐसे में रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक इसी प्रकार मौसम के बने रहने के संकेत दिए हैं. इसके बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- MP Morning News: भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और इंदौर में CM डॉ. मोहन करेंगे ध्वजारोहण, 22 झांकियां करेंगी गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग

सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो नीमच जिले के मरूखेड़ा शहर और ग्वालियर जिले की रात सबसे ठंडी रही. जहां पारा 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 6.8 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 7.6 डिग्री, ग्वालियर में 7.9 डिग्री और सतना के चित्रकूट में रात का पारा 8.3 डिग्री रहा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m