MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कई जिलों में आंधी चली और बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को भी 40 से अधिक शहरों में आंधी, हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, सिवनी और कटनी में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी चल सकती है.

इसे भी पढ़ें- Weather Update: MP में कई सिस्टम एक्टिव, 18 से ज्यादा जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा और खरगोन में भी हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव हैं. जिसके कारण मौसम बदला है. 13 मई तक प्रदेश में ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- Weather Update: MP में आज भी जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, बालाघाट समेत इन 16 जिलों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

14 मई को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में आंधी, बारिश की संभावना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H