राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में अब बड़ा बदलाव आने वाला है। एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज पाकिस्तान के रास्ते उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है। यह सिस्टम सामान्य से अधिक प्रभावी माना जा रहा है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बर्फबारी की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

READ MORE: MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में होंगे शामिल, वित्त विभाग के अफसरों की फिजूलखर्ची पर रोक,  किसानों को ई टोकन से मिलेगा खाद

मध्य प्रदेश में इस सिस्टम का प्रभाव 1 से 2 दिनों में दिखाई दे सकता है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों जैसे रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश या मावठे की बूंदें गिरने की उम्मीद है। वहीं, उज्जैन, भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 22-23 जनवरी के आसपास यह प्रभाव सबसे ज्यादा दिखेगा, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड फिर से बढ़ सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H