अमृतांशी जोशी भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather) का मिजाज बिगड़ गया है। सर्दी (Cold) और ठंडी के बीच बारिश (Rain) का दौर जारी है। ठंडी हवाओं ने मौसम का खेल फिर बिगाड़ दिया है। मौसम विभाग (Weather department) की मानें तो फरवरी में मध्यप्रदेश में फिर ठंड बढ़ेगी।

Read More: 7 जिलों के कलेक्टर बदले: IAS कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन, अक्षय कुमार सिंह ने ग्वालियर और आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले का संभाला पदभार

जानकारी के अनुसार 1 और 2 फरवरी को तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है। ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन राजगढ़ बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है। ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़,
नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है। फिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

2 फरवरी से नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस 15 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में 65 डिग्री देशांतर के सहारे मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है। साथ ही प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है। 2 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।

Read More: मंत्री सिसोदिया के राघौगढ़ से चुनाव लड़ने पर जयवर्धन सिंह का कटाक्ष: बोले- यदि बीजेपी पंचायत मंत्री को निपटाना चाहती है तो भेज दे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus