MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पिछले दो-तीन दिन से बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान और गुजरात से जुड़े जिलों में लू चल सकती है। 2 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर अगले 3 दिन तक रह सकता है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम मोहन श्रमिक परिवारों को देंगे करोड़ों की सौगात, कन्या विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, राजधानी में वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट ब्लैक आउट, भोपाल में आज भी बिजली कटौती
बुधवार को सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं रतलाम, नीमच और मंदसौर में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को प्रदेश में मौसम बदला रहा। सिंगरौली, सिवनी, दमोह, पन्ना और अनूपपुर में तेज आंधी चली।
ये भी पढ़ें: झारखंड और बिहार के बाद MP में भी होगी मखानों की खेती, सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
सतना, सीधी, सीहोर, शहडोल, रीवा, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, सागर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भी मौसम बदला रहा। मंडला में ओले भी गिरे। वहीं 29 अप्रैल को 20 शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 43.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री, इंदौर में 42.6 डिग्री, ग्वालियर में 38.8 डिग्री, उज्जैन में 43 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें