MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में नौतपा के दूसरे दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। इंदौर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने कई इलाकों में वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं चार शहरों में पारा 40 से अधिक रहा, बाकी के शहरों में तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सक्रिय है। जिसकी वजह से आंधी बारिश हो रही है। बताया गया कि आने वाले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। आज मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी में बारिश का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, PM मोदी के दौरे-महिला सम्मेलन को लेकर BJP बनाएगी रणनीति, ग्वालियर में जिला स्तरीय समिति की होगी मीटिंग

वहीं खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज और मैहर आंधी-बारिश की चेतावनी है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा।

सोमवार का ऐसा रहा मौसम

सोमवार (26) मई को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश के 4 शहर नौगांव में 41.6 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री और दमोह में पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री से कम रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H