राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते आज भी कई जिलों में वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है आज के मौसम का ताजा हाल…
मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। आज मंगलवार को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मंडला जिले में 48.18 इंच बारिश हुई है। दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है, यहां अब तक 47.87 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। श्योपुर में 45.89 इंच, डिंडोरी में 44 इंच बारिश हो चुकी है। टॉप 10 जिलों में भोपाल पांचवें नंबर पर है, यहां 43 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। सीधी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सागर और राजगढ़ में भी 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% यानी 23.3 इंच बारिश ही हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक