मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में अब भीषण गर्मी (Extreme Heat) का असर देखा जा रहा है। हाल ये हैं कि कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। इसी बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 10 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के अनेक जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने 4 और 5 मई को ग्वालियर, टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
BREAKING: झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
इसी बीच मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। ईरान की ओर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होगा। जिसमें पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार है। जिससे भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी सी राहत मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H