
भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कहीं ठंड है, तो कहीं बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कहीं तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
Kuno National Park: कूनो पार्क में फिर आएंगे नए मेहमान, मादा चीता वीरा की इस सप्ताह प्रसूति संभव
मौसम विभाग की माने तो उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश में पिछले 4 दिन से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो गया है। वहीं आज ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने के असर हैं। वहीं सोमवार को भोपाल सहित कई शहरों में दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटे तक प्रदेश के तापमान में इसी प्रकार बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि, ठंड हवाओं ने फिर से प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।
प्रदेश के कई स्थानों पर रात का पारा तेजी से लुढ़का है, तो दिन में तेज धूप भी देखने को मिल रही है। भोपाल और रीवा संभाग के शहरों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे कई जगह बारिश से मौसम और ठंड होगा।
सौरभ शर्मा आज फिर कोर्ट में हो सकता है पेश: पॉलिटिकल हमले की जताई आशंका, जांच एजेंसी से बताया खतरा
वहीं प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में शहडोल जिले के कल्याणपुर की रात सबसे ठंडी देखी गई। यहां का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही उमरिया में 4.8 डिग्री, देवरा यानी सिंगरौली में 5.3 डिग्री, राजगढ़ में 5.6 डिग्री और गिरवर शाजापुर/मंडला में 6 डिग्री तापमान रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें