शब्बीर अहमद, भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम जिले में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो रात का सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ। वहीं राजधानी भोपाल में गर्मी ने अप्रैल में सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी बीच मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।

सौरभ शर्मा की कलाई कमाई से खरीदी अचल संपत्तियां: करीबी और रिश्तेदारों ने बड़ी संख्या में खरीदी जमीन, ED की जांच में हुआ खुलासा

प्रदेश में इन दिनों चल रही गर्म लपटों के चलते कई शहरों में लू चल रही है। हाल ये हैं कि राजधानी में तापमान ने अप्रैल महीने में सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी बीच प्रदेश में सबसे गर्म शहर रतलाम रहा। यहां 44 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया।

पिता को मिला न्याय: बेटी से रेप के आरोप में 1 साल जेल में रहा, अब कोर्ट ने किया बरी, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, गैंगरेप के बाद युवती ने किया था सुसाइड

मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में बारिश और आंधी तूफान के आसार जताए हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ एक्टिविटी के चलते मौसम में बदलाव दिखेगा। इसके कारण ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी की संभावना है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग में मौसम साफ रहेगा। यानी मध्य प्रदेश में मौसम की दोहरी मार देखने को मिलेगी।

गुरुवार को यहां इतना रहा पारा

प्रदेश में गुरुवार को भी गर्मी का सितम देखने को मिला। धार में 42.3 डिग्री और रतलाम में 42.2 डिग्री के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं खंडवा में 42.1 डिग्री, गुना-नर्मदापुरम में पारा 42 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़-दमोह में 41.8 डिग्री, सागर में 41.5 डिग्री, खरगोन-नौगांव में 41 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, सिवनी और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H