शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी (Extreme Heat) के बाद मौसम सुहावना हुआ है। प्रदेश में मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग (Meteorological Center) ने आज भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore) में बारिश (Rain) की संभावना जताई है। वहीं  मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) के अनुसार प्रदेश में 10 से 12 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।

युवक के साथ गुंडागर्दी: 4-5 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, प्‍लास से खींचा सिर के बाल; Video वायरल

भीषण गर्मी के बाद प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम एक्टिवेट होते हुए नजर आ रहा है जिसका सीधा असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है।

MP में बुरी हार के बाद Congress के अंदर उठे सवाल, लक्ष्मण सिंह बोले- कांग्रेस को क, ख, ग, घ से शुरू करनी पड़ेगी

बतादें कि, प्रदेश में 10 से 12 जून के बीच मानसून दस्तक देने वाला है। यही कारण है कि प्रदेश में मानसून आने से पहले कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार यानी 4 जून को भोपाल, धार, खंडवा सहित प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश देखी गई। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग छोड़ अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

Election Result 2024: राजगढ़ से लगातार तीसरी बार जीते रोडमल नागर, दिग्विजय को दी शिकस्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H