राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने अब ताजा अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार प्रदेश के हर एक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश गिरने की संभावना जताई गई है। पूरे प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। 

MP Morning News: विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन, लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 14वीं किस्त, CM मोहन का अमरवाड़ा उपचुनाव में फोकस 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन और चक्रवाती घेरा भी है। इससे प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। 48 घंटे के बाद सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी। 7 जुलाई को सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग होगा। इससे 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।’

इन जिलों के में बारिश अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से नीमच, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, पन्ना, छतरपुर, भोपाल में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

गुरुवार को कहां कितनी हुई बारिश ?

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दमोह में 20, सतना में 55, उमरिया में 12 टीकमगढ़ में 6 सागर में 2 इंच छिंदवाड़ा में एक भोपाल में सात धार में 0.1 गुना में दो ग्वालियर में 9 नर्मदा पुरम में तीन खंडवा में 8 पचमढ़ी में दो रतलाम में तीन और उज्जैन में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 

Weather
MP Weather

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m