राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश में धूप के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. पारा 42 के पार जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी. जबकि कल से हीट वेव का भी असर रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चल सकती है. 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि महीने के अंतिम सप्ताह में सबसे तेज धूप पड़ेगी.

शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो नर्मदापुरम में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. रतलाम में 41.5, खजुराहो में 41.6, धार में 40.1, दमोह में 40.5, मंडला में 40, सागर में 40 डिग्री सेल्सियस, सतना में 40, और राजधानी भोपाल में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस प्रकार शनिवार को सबसे गर्म शहर नर्मदापुरम रहा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H