भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों के तापमान में उछाल आया है। ग्वालियर संभाग के कई शहरों में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं दिन और रात का पारा चढ़ता नजर आया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादातर संभागों में तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना जताई है।

एमपी में फिलहाल कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। हालांकि वर्तमान में एक ट्रक रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर तेलंगाना तक सक्रिय है। वहीं 24 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। बुधवार को प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों में 2.3 डिग्री से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 3 डिग्री तक अधिक तापमान दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन दिल्ली मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, सौरभ शर्मा पर फैसला आज! भोपाल में बिजली रहेगी गुल, महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें रद्द, वन विहार का गेट नंबर-1 बंद

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के पांच सबसे कम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 7.8 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल)/ग्वालियर में 12.1 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 12.5 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 12.7 डिग्री और आंवरी अशोकनगर में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: सीट बेल्ट बांधने की करें तैयारी: दतिया का एयरपोर्ट रेडी, PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H