मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर अब नर्म पड़ने के आसार हैं. प्रदेश के 19 शहरों में 44 से 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया. छठे दिन भी नौतपा खूब तपने के साथ अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का असर रहा.

19 शहरों में 44 से 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई है. भोपाल में 42.4, इंदौर में 39.6, ग्वालियर में 45.1, जबलपुर में 43.5 और उज्जैन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है.

छतरपुर में 46.5 डिग्री, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में 46, दतिया में 45.8, सतना में 45.7, शहडोल में 45.2 और ग्वालियर में 45.1 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज हुआ. जबकि सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.

राजस्थान की तरफ से लगातार गर्म हवाएं आ रही हैं. जबकि दक्षिण भारत से आ रही हवाओं में नमी है. मौसम विभाग ने नॉर्थ और ईस्ट एमपी के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. दमोह और टीकमगढ़ जिलों में गर्म रात रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि खरगोन जिले में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.

MP Weather Update

राजगढ़, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सतना, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, दमोह और टीकमगढ़ में लू चलने की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अनूपपुर और डिंडोरी में कि हिस्सों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई गई है.

जानें कहां कितना रहा तापमान

सीधी में 48.2, खजुराहो में 47, निवाड़ी में 46.6, छतरपुर में 46.5, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में, 46 दतिया में, 45.8 सतना में, 45.7 शहडोल में, 45.02 ग्वालियर में, 45.01 कटनी में, 45.01 दमोह में, 45 गुना में 44.5, टीकमगढ़ में 44.5, रीवा में 44.5, उमरिया में 44.4, मंडला में 44.2, सागर में 44, मलाजखंड में 44, रायसेन में 43.8, राजगढ़ में 43.7, अशोकनगर में 43.6, नौगांव में 43.5, जबलपुर में 43.5, नरसिंहपुर में 43.5, खरगोन में 43, छिंदवाड़ा में 42.6, भोपाल में 42.4, सीहोर में 42.4, खंडवा में 42.5, सिवनी में 42 बड़वानी में, 41.7 देवास में 41.4 शाहजहांपुर में 41.2 नीमच में 41. रतलाम में 41.02 उज्जैन में 41 बैतूल में 40.5 और धार में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. सबसे कम नर्मदापुरम, इंदौर और पचमढ़ी में क्रमश: 39.6, 39.5, 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H