शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है। प्रदेश में फिलहाल बारिश के स्ट्रांग सिस्टम पर ब्रेक लग गया है। 16 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा। 

इन जिलों में आज बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने आज कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं जताई है। वहीं भोपाल, विदिशा, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया में हल्की बारिश का दौर रहेगा। आगर मालवा दतिया भिंड शाजापुर दमोह शिवपुरी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। 

16 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश 

प्रदेश में 16 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। लेकिन मानसून ट्रफ लाइन करीब आने के बाद एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश से मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी दूर है, जिसकी वजह से  भारी बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m