शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

READ MORE: MP Morning News:ओबीसी आरक्षण पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 27% आरक्षण लागू करने पर होगी चर्चा, भोपाल में कांग्रेस का आज ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पैदल मार्च, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यह अलर्ट एक सक्रिय मॉनसून ट्रफ और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण जारी किया गया है, जो दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक फैला हुआ है। इसके साथ ही, बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है।

READ MORE: 28 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड, आभूषणों और ड्रायफ्रूट से बाबा का गणेश स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। नागरिकों से मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी पर नजर रखने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H