शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कुपोषण मुक्त हो सकता है। दरअसल केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को मिलने वाली पोषण आहार की राशि बढाने जा रही है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से सुझाव मांगा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए राशि बढ़ाने के प्रस्ताव भेजा था। 

MP के किसान की बेटी ने PM मोदी से की मुलाकात, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली रानू घर लौटी तो परिजनों ने इस तरह किया स्वागत

दरअसल 6 माह से 6 साल तक के बच्चे, गर्भवती, अति कम वजन के बच्चों को प्रति हितग्राही प्रतिदिन पूरक पोषण आहार दिया जाता है। प्रति बच्चे पर पोषण आहार के लिए 8 से 12 रुपए तक खर्च होता है। इस वजह से राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था और मांग की थी कि प्रति बच्चे पर मिलने वाली राशि को 12 रुपए की जगह 18 रुपए किया जाए। 

रिक्शा चलाकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर के पास जाते ही हुई मौत, CCTV में कैद हुआ मौत का Live Video

बता दें कि पोषण आहार में खर्च की जाने वाली 50 फीसदी राशि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हितग्राहियों को सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन पोषण आहार में दिया जाता है। संपर्क एप से आंगनबाड़ियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m