राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन वाले प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं है, बावजूद इसके नए साल में प्रदेश को नए 15 डीआईजी मिलेंगे. 2009 बैच के 15 आईपीएस का डीआईजी बनना तय है, क्योंकि अभी डीआईजी के 15 पद खाली हैं. दो डीआईजी पदोन्नत होंगे, जबकि दो डीआईजी रिटायर्ड होंगे.
इसके अलावा राज्य सरकार ने 10 डीआईजी के अतिरिक्त पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव भेजा था. इससे 2009 बैच के सभी आईपीएस डीआईजी बन सकते हैं. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद में डीपीसी की गई थी. गृह मंत्रालय ने 28 नवंबर को सरकार को जवाब भेजा है कि आईपीएस नियमावली (वेतन) 2016 के अनुसार मध्य प्रदेश संवर्ग के आईपीएस अधिकारियों के रिक्त पदों को भरा जाए.
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 5557 शिक्षकों के लगाए जाएंगे फोटो, इस वजह से लिया गया फैसला
राज्य ने केंद्र को कुल 26 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा था. 26 पदों के लिए प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ था. केंद्र की अनुमानित के अनुसार 15 पदों पर ही पदोन्नति हो सकेगी. 13 अफसरों को जनवरी 2023 से पदोन्नति मिलेगी. 14वें क्रम के अफसर को अप्रैल 2023 और 15वें अफसर को जून 2023 को पदोन्नति मिलेगी.
नए साल में प्रमोशन के बाद एसपी तरुण नायक सागर, नवनीत भसीन रीवा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव सीधी, मोनिका शुक्ला विदिशा, सुनील कुमार जैन कटनी, अवधेश गोस्वामी राजगढ़ डीआईजी पद पर प्रमोट हो सकते हैं.
MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी दिखेगा मैंडूस के असर, राजधानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक