राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करने के लिए सरकार 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस पर सबसे अधिक फोकस शहरी क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करना है। डॉक्टर्स के कुल ढ़ाई हजार पदों पर भर्ती होगी। स्वास्थ्य विभाग में पहले चरण में 18 जबकि दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
इलाज के लिए प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को परेशान होना न पड़े, शहरी क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं हों। इसके लिए सीएम डॉ मोहन यादव स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूलचूक परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसके लिए सीएम ने स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। भर्ती अलग-अलग चरणों में होगी. सभी चरणों में डॉक्टर्स के ढ़ाई हजार पदों पर भर्ती होगी।
पहले चरण में 18 हजार जबकि दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की जाएगी। सीएम के निर्देश हैं कि जहां छह बेड का अस्पताल है, वहां भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए सरकार कटिबदध है। यही कारण है कि स्वास्थ्य का बजट 34 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
मेडिकल ऑफिसर के 690 पदों पर निकली भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए आवेदन 5 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। आयोग ने यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर यानी एमओ के कुल 690 पदों पर निकाली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 4 अगस्त है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक