कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बस की एक सीट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. हाल यह हुआ कि उस एक सीट के चक्कर में 7 लोग घायल हो गए. घटना के दौरान जमकर लात-घूंसे, लाठी, डंडे और बेल्ट चले. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ICU में पिता  

दरअसल, यह पूरी घटना मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड इलाके की है. जहां एक प्राइवेट ट्रांसपोर्टर के जरिए राजस्थान स्थित करौली माता मंदिर दर्शन करने का टूर संचालित किया जाता है. जिसको लेकर काफी यात्री बस में पहुंचे हुए थे, लेकिन बस के अंदर मौजूद एक सीट पर बैठने को लेकर दो परिवार के लोगों में पहले मुंहवाद हुआ. फिर देखते ही देखते मामला सड़क पर आया. जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलने लगे.

दोस्तों ने ही की दोस्त की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CCTV वीडियो

आसपास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बनाया. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोगों के द्वारा झगड़े में महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के बाद दोनों पक्ष मुरार थाने पहुंचे. दोनों पक्ष जिनमें मुरार निवासी कुणाल गांधी और नारायण विहार कॉलोनी निवासी विक्रम कुशवाह के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के मेडिकल के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H