शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपालवासियों को रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग (Bhopal Station New Building) की सौगात मिली है। क्षेत्रीय विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने नए भवन का शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाजनक है।

आज से भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) का नया भवन आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। जहां आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। नए भवन में नए टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआईपी वेटिंग रूम बनाया गया है।

MP-UP की पहली मेमू ट्रेन का शुभारंभ: इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन, 4 घंटे में पूरा करेगी 120 KM का सफर, ऊर्जा मंत्री ने कहा- बदल रहा ग्वालियर

भोपाल रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में ऐतिहासिक विरासतों (historical heritage) का दीदार होगा। गेट से प्रवेश करते ही महाकाल (Mahakal), सांची स्तूप (Sanchi Stupa), टाइगर (Tiger), राजा भोज (Raja Bhoj) की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। निशुल्क वेटिंग एरिया (free waiting area) और पेड वेटिंग लाउंज (Paid Waiting Lounge) के साथ ही फर्स्ट फ्लोर को फुट ओवरब्रिज से जोड़ा गया है। गाड़ी सीधे बिल्डिंग गेट तक जा सकेगी। बेबी फीडिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है।

MP एक बार फिर गेहूं-दाता: केंद्रीय पूल में गेहूं की कमी, भारतीय खाद्य निगम ने की 20 लाख मीट्रिक टन की डिमांड, इन राज्यों में भेजा जा रहा गेहूं

मंत्री विश्वास सारंग ने शुभारंभ के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ की प्रगति में ‘भारतीय रेल’ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus