अजय शर्मा,भोपाल/ कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर्ष फायर की वजह से एक युवक को गोली लगी है. शादी में डांस करने के दौरान फायरिंग से युवक के सीने पर गोली जा लगी. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. किसने गोली चलाई, कैसे घटना हुई, इस पर पुलिस जांच कर रही है. घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है.

रेलवे ने शंटिंग मास्टर को किया सस्पेंड

इधर ग्वालियर में बरौनी एक्सप्रेस के कोच में बेपटरी होने के मामले में शंटिंग मास्टर को जिम्मेदार पाया गया है. रेलवे ने शंटिंग मास्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. रेड सिग्नल होने के बाद भी शंटिंग मास्टर ने बरौनी एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया था. गुरुवार रात बरौनी एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए थे. ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटना हुई थी. ट्रेन प्लेटफार्म से यार्ड में जा रही थी. ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं थे.

MP में भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन: टी ब्रेक के दौरान जमीन पर गिर पड़े पूर्व CM दिग्विजय, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे मामले में लोकेंद्र पाराशर पर FIR दर्ज

लूटकांड में पुलिस के हाथ पांचवे दिन भी खाली

डबरा लूट कांड मामले में पुलिस के हाथ पांचवें दिन भी खाली हैं. लूट कांड के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है. व्यापारी एसोसिएशन ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. 22 नवंबर को मंडी कारोबारी सेवकराम बजाज से बदमाशों ने 35 लाख रुपए लूटे थे. बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायर कर वारदात को अंजाम दिया था. इमरती देवी ने भी पुलिस प्रणाली पर सवाल उठाए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus