यश खरे, कटनी/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कटनी के विजयराघवगढ़ तहसील परिसर में नायब तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं की किसी मामले को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई और दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हाथापाई पर उतर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने विजयराघवगढ़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस का अमानवीय चेहरा ! रेप की शिकायत वापस लेने के लिए नाबालिग को 2 दिन थाने में रखकर मारपीट करने का आरोप, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने कलेक्टर से की शिकायत

युवक को लोगों ने खंभे में बांधकर पीटा

शहडोल जिले में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का VIDEO सामने आया है। युवक को चोर होने का इल्जाम लगाते हुए लोगों ने बेल्ट से बांधकर बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का VIDEO अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

The Burning Car: हाईवे पर दौड़ती वैन में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इधर बस में अचानक धुंआ उठता देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी अनुसार, जिला मुख्यालय के पांडवनगर में शहडोल के ही रहने वाले 4 युवक गणेश जी का चंदा मांगने गए थे। संदेह होने पर जब रहवासियों ने उनको रोका तो 3 युवक भाग निकले। लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रहवासियों का कहना है कि युवक चंदा मांगने के बहाने घरों की रेकी करने आए थे। हालांकि पुलिस इस मामले से खुद को अनजान बता रही है।

वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है मारपीट के मामले का एक वीडयो वायरल हो रहा है। मामले की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus