रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के सबसे कम उम्र के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित (Congress MLA Neeraj Dixit) ने बड़ा ऐलान किया है. साल 2023 में मिलने वाले विधायकी की पूरी वेतन (Salary of MLA) जनता पर खर्च करेंगे. उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता उस पैसों से कुछ भी काम करवा सकती है. नीरज दीक्षित 31 साल की उम्र में विधायक बने है. अभी उनकी उम्र 34 साल है. इस घोषणा को चुनावी घोषणा के रूप में देखा जा रहा है.

दरअसल कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित महाराजपुर विधानसभा सीट (Maharajpur Assembly) से आते हैं. वो जनता से मुलाकात कर गांधी चौपाल एवं वृद्धजन सम्मान का कार्यक्रम चला रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र के 131 ग्रामों में पहुंचकर गांधी चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं जान रहे हैं. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें कड़कड़ाती हुई ठंड से राहत देने का काम कर रहे हैं.

पति के नाइट ड्यूटी करने से नाराज पत्नी ने की खुदकुशी: Husband रात को काम पर जाता और Pregnant Wife घर में रहती, इसी बात को लेकर हो गई अनबन

इसी दौरान जब महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित जनता के बीच गांधी चौपाल लगाए हुए थे, तभी उन्होंने जनता के बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें हमारे विधायक की जो वेतन मिलती है, उसको हम अपने ऊपर नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित करते हैं. अब वह वेतन लोग चाहे तो बेटियों के विवाह में लगवा लें या फिर किसी अन्य कार्य में खर्च करा लें. हमारी 2023 की पूरी वेतन क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है.

अश्लील CD ‘कांड’: पार्टी के दबाव में साध्वी ने दिया ऐसा बयान, अगर कोई साक्ष्य है तो प्रस्तुत करें, प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus