अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 में अगर सरकार बनाने का योगदान होगा तो युवा मोर्चा का होगा। मैं मास्टर की भूमिका में हूँ। मैं युवा मोर्चे को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने युवा नीति के लिए सुझाव जमा किए। ऐसी युवा नीति आजतक हिंदुस्तान में नहीं बनी, जिनको हम क्रियान्वित कर रहे है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेजेंटेशन के जरिये युवा मोर्चा को भोपाल में ट्रेनिंग दे रहे थे। युवा नीति को प्रेजेंटेशन के जरिये युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सीएम ने समझाया। कहा -युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा नीति की जोर शोरों से ब्रांडिंग करेंगे। 15 अगस्त से लेकर अब तक 58 हजार नियुक्ति हो गई है। 34 हज़ार नियुक्तियाँ जारी है। एक साल में एक लाख से ज़्यादा नियुक्ति हो जाएगी। सिंगापुर के सहयोग से भोपाल के स्किल पार्क में छह हज़ार बच्चों को एडमिशन मिलेगा। ग्वालियर, रीवा में भी स्किल पार्क स्थापित होंगे। 100 करोड़ से स्टूडेंट इनोवेशन फण्ड की स्थापना होगी। हम अपनी जनसंख्या को वरदान बनाएंगे।

PM Narendra Modi Bhopal Visit: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लिए जाएंगे बड़े फैसले, ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन

बेसिक एडवांस भाषाओं के कोर्स चलाये जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि बेरोज़गारी भत्ता दूँगा
किसी को ढेला नहीं दिया। मैंने उसकी शर्त पढ़ी इतनी क्लिष्ट की कोई को मिल ना पाये। हर चौपाल में युवा मोर्चा को इस कौशल कमाई योजना को लेकर जाना है। हम बच्चों को काम सीखने भेजेंगे और बच्चों को आठ हज़ार रुपए हर महीना देंगे।
योग्यता – 12वीं पास, ITI, डिप्लोमा, डिग्री धारक हो।

भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री का आगमन एमपी के सौभाग्य के सूर्य का उदय

तीन श्रेणी में मिलेंगे कौशल कमाई योजना में पैसा /स्टायपेंड
12th पास – 8100 रुपए महीना
डिप्लोमा – 8500 रुपए
डिग्री धारक को – 9000 रुपए
मूल निवासी एमपी के होना चाहिए। अगर बच्चे बाहर काम कर रहे होंगे तो सरकार अधिकृत संस्थान हुई तो भी पैसा दिया जाएगा। कहा कि रोजगार के नाम पर कमलनाथ ने ढोल बजवाया, किसी को कुछ नहीं दिया, पर हम अपने बच्चों को आगे बढ़ायेंगे। Mmkky नाम का एक पोर्टल बनेगा। कार्यक्रम में इंदौर की घटना को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया।
प्रधानमंत्री मोदी को वन्दे भारत की सौगात के लिए धन्यवाद दिया गया।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमने तय किया कि आज से सारे शराब के आहाते बंद होंगे। ड्रग्स और दूसरे नशे को रोकने के लिए हम व्यापक उपाय अपनायेंगे। ज़िला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र की स्थापना करेंगे। यूथ हॉस्टल स्थापित किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन और युवा सलाहकार परिषद का गठन होगा। अगले साल से युवाओं के लिए अलग बजट होगा। अगले साल खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा, टैलेंट सर्च का भी आयोजन करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus