अमित पवार, बैतूल/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। इधर विदिशा जिले में जमीन विवाद को लेकर भाई और उनके बच्चों के बीच जमकर हथियार चले। इस घटना में चार लोग घायल हुए है। वहीं स्थानीय पुलिस से सहयोग न मिलने पर चोटिल परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा।

युवक की धारदार हथियार से हत्या

बैतूल जिले में मंगलवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। फिलहाल युवक की हत्या का कारण अज्ञात है। घटना बैतूल गंज थाना क्षेत्र के रामनगर ढीमर मोहल्ले की है।

होटल में बिना परमिशन शराबखोरी: पुलिस की छापेमारी में जाम छलकाते मिले लड़के-लड़कियां, कल व्यापारी, डॉक्टर और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बच्चे भी पकड़ाए थे

रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक का नाम दिलीप वोरवाल निवासी रामनगर बताया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस इस सनसनीखेज हत्या के मामले की जांच में जुट गई है।

जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ा परिवार

विदिशा जिले के सिरोंज मे पुरखों की जमीन पर बने पुराने रास्ते को लेकर लंबे समय से परिवार में ही विवाद चल रहा था। विवाद उस वक्त और भयानक रूप में आ गया जब उस रास्ते पर कुछ लोगों ने कांटे बिछा कर बंद करने का प्रयास किया। फरियादी साजिद उनके भाई पिता और मां के साथ उनके ही बड़े पापा और उनके बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

लाश के साथ सफर: जिंदा समझकर शव के साथ बस में बैठे रहे लोग, पता चला तो सबके होश हुए फाख्ता, पढ़िए पूरी खबर

इसकी शिकायत सिरोंज थाने में की गई, लेकिन पुलिस को बताए 6 नामों में सिर्फ 4 की ही शिकायत दर्ज की, जो मुख्य आरोपी थे उनके नाम छोड़ दिए गए। फरियादियों ने मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस से सहयोग न मिलने के कारण खून से लथपथ कपड़ों के साथ ही चोटिल परिवार के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मदद की गुहार लगाई। बताया गया कि घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों के नाम बताए जा रहे हैं, उनपर कार्रवाई की मांग की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus