यश खरे, कटनी, रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग जगह हुए गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए है। कटनी (Katni) जिले में युवकों ने फायरिंग (Firing) की, इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर छतरपुर (Chhatarpur) जिले में 13 वर्षीय युवती के पेट में गोली लगने से उसे ग्वालियर (Gwalior) रेफर किया गया है।
कटनी में अपराधियों के हौसले बुंलद
शहर में अपराधियोंक के हौसले लगातार बुलंद है। दरअसल, मारपीट के बाद युवकों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का इलाज जारी है। घटना कोतवाली थाना अंतरग्त शेर चौक की है। वहीं क्षेत्र में हुई फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि गणेश निषाद के साथ मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, सिसेल ठाकुर, शुभम ने गाली गलौच कर मारपीट की और कट्टे से हवाई फायरिंग भी की। इस पर हमने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है।
नाबालिग युवती के पेट में लगी गोली
छतरपुर जिले के ग्राम हटना में सड़क पर जाते वक्त किसी मामले को लेकर प्रमोद अहिरवार और राहुल अहिरवार से विवाद हो गया। जिसमें इन दोनों ने कट्टे से 2 राउंड फायर कर दिया। इस घटना में 13 वर्षीय दक्षिणा यादव के पेट में गोली लगी और उसके साथ मौजूद युवक 19 वर्षीय रहीस यादव के नाक में गोली लगी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित सांघी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्वालियर की हालत गंभीर देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक