नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने पुलिस की मदद से 1 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा गांजा जब्त किया है. नारकोटिक्स ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें ः CBSE बोर्ड की टॉपर वनीषा का खर्च उठाएगी शिवराज सरकार, CM ने कहा- माता पिता नहीं रहे, लेकिन ‘मामा’ तो है
मामला तराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. तराना थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग की टीम के साथ पुलिस ने रविवार को बगैरा फंटा के यहां पहुंची और चेकपॉइंट्स लगाएं. जिसमें एक ट्रक को मुखबिर की सूचना पर रोका गया. जिसमें एक ड्राइवर और क्लीनर सवार थे. ट्रक से 13 कुंटल 76 किलो गांजा बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज करेंगे दौरा, इन जिलों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आए थे. जिसे तराना के एक गांव में डिलीवरी करने आए थे. जिसके पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. हालांकि अभी मुख्य गांजा तस्कर अभी फरार है. लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी तराना के निवासी हैं. उज्जैन पुलिस द्वारा आरोपियों की अवैध संपत्ति को जमींदोज करने की कार्रवाई कर सकती है. वहीं दोनों आरोपियों के मकानों पर प्रशासन बुलडोजर भी चलाएगी.
इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक