हेमंत शर्मा, इंदौर। MPCA President Mahanaryaman Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इंदौर में AGM की बैठक में निर्विरोध उनके नाम पर सहमति बनी। अध्यक्ष बनते ही उन्होंने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

युवाओं को खेल में मौका देने की कही बात

दरअसल, 29 साल के महान आर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। महान आर्यमन ने News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम से ख़ास बातचीत के दौरान युवाओं को खेल के मैदान में मौका दिए जाने की बात कही।

खेल के मैदान से राजनीतिक मैदान पर जाने की बात पर दी ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने आगे कहा, ‘एमपीसीए एक परिवार है। परिवार अपने परिवार के बारे में सोचता है। सिंधिया परिवार ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लगातार अपनी सेवा दी है। मैं भी लगातार अपनी सेवाएं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दूंगा।’ खेल के मैदान से राजनीतिक मैदान पर जाने की बात को लेकर महान आर्यमन सिंधिया ने कहा अभी तो खेल के मैदान में है।

तीसरी पीढ़ी को मिली कमान

आपको बता दें कि क्रिकेट प्रशासन में सिंधिया परिवार का दशकों से दबदबा रहा है। सिंधिया परिवार का क्रिकेट की राजनीति से नाता तीन पीढ़ियों का है। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया एमपीसीए की कमान संभाल चुके हैं। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यह पद संभाल चुके हैं। ऐसे में अब युवा नेतृत्व को इसकी कमान सौंपी जा रही है।

सबसे युवा अध्यक्ष, दादा-पिता को पीछे छोड़ा

महाआर्यमन सिंधिया 29 साल की उम्र में एमपीसीए के अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अपने दादा स्व. माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का पीछे छोड़ दिया है। अब तक एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष का रिकॉर्ड ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम था,। ज्योतिरादित्य 35 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे। वहीं स्व. माधवराव सिंधिया ने 37 साल की आयु में पहली बार एमपीसीए के अध्यक्ष की कमान संभाली थी। गौरतलब है कि वर्तमान में महाआर्यमन सिंधिया जीडीसीए के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर (MPL) के चेयरमैन हैं।

नाम के ऐलान से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे खजराना गणेश मंदिर

बता दें कि नाम की घोषणा होने से पहले महान आर्यमन सिंधिया पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गणेश जी का आशीर्वाद लिया। जहां मंदिर के पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा कराई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H