राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Narmadapuram Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आज निवेश के महाकुंभ में पैसों की बरसात हुई। आज 31 हजार 800 करोड़ रुपए का निवेश आया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान नर्मदापुरम में MPIDC का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की।
1 हजार 800 करोड़ का निवेश आया
सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम में अथाह जल संपदा है। साथ ही खनिज संपदा, प्राकृतिक संपदा से समृद्ध है। अब तक 31 हजार 800 करोड़ का निवेश आया है जिससे 46 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी का नेतृत्व एहसास करवा रहा है कि ये बदलते वक्त का भारत है। हमने ने जो क्रम जारी किया था तब सागर और नर्मदापुरम में कैसे निवेश आएगा सवाल उठाते थे। निवेश के लिए पूरे प्रदेश में माहौल बना हुआ है।
जर्मनी-इंग्लैंड में ही भूमि आवंटन पत्र दे दिए गए
सीएम ने आगे कहा कि यह बदलते दौर का मध्य प्रदेश है। जर्मनी-इंग्लैंड में ही भूमि आवंटन पत्र दे दिए गए। जरूरत पड़ने पर और भी सौगात देनी पड़ी तो कैबिनेट से दी जाएगी। बता दें इससे पहले सीएम ने मोहासा-बाबई ग्राम में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में नवीन इकाइयों का भूमि पूजन कर विभिन्न कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उद्यमियों को भूमि आवंटन के आशय पत्र प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक