शिखिल ब्यौहार, भोपाल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में चर्चित है। लेकिन अब मध्य पर प्रदेश में भी इस तरह के खेल का लुत्फ उठाते एमपीवासी दिखाई देंगे। दरअसल आईपीएल की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में MPL सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है। आज ट्रॉफी व जर्सी रिवील सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसमें एमपीएल सिंधिया कप के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने शिरकत की।  

दरअसल मध्य प्रदेश की धरती पर आईपीएल की तर्ज पर Madhya Pradesh Premier League (MPL) की शुरुआत होने जा रही है जहां प्रदेश भर के युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। MPL सिंधिया कप 15 जून से 23 जून के बीच होगा जिसके सभी मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे। MPL के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया हैं। 

ट्रॉफी व जर्सी रिवील सेरेमनी

आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और MPL के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया सेरेमनी में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये लीग मेरा नहीं मेरे दादाजी का विजन था। वो हमेशा चाहते थे कि प्रदेश में एक लीग हो, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मंच मिले।उन्हें कमाने का मौका मिले, युवा खिलाड़ियों को अनुभव मिले। इसे मैंने अपना लक्ष्य बनाया। इस लीग से मुझे काफी कुछ सीखने मिला है। महाआर्यमन सिंधिया ने आगे कहा कि अब हम अपने खिलाड़ियों के लिए नया चैप्टर खोल रहे हैं। आगे नया चैप्टर होगा, हमारी आईपीएल टीम होगी। मुझे पूरी आशा है कि इस साल हम बहुत सफल होंगे। अगले सालों में ये और बढ़ता जाएगा और हम अपनी मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम बनाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को विभाग मिलने के बाद उनके पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने परिवार पर विश्वास जताया, खासकर मेरे पिता पर। हमने जो वादे किए हैं वह पूरे करेंगे। यह पांच साल गुना लोकसभा समेत मध्यप्रदेश और देश के लिए है। जल्द से जल्द हम जनता के बीच में होंगे। विकास की नई धारा नए समय में नया इतिहास होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि अभी मेरा उद्देश्य खेल है, क्रिकेट है। पिता जी के आदेश का पालन भी है। मध्य प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। इस एमपीएल के माध्यम से मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का मौका मिलेगा। देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा। क्रिकेट बिजनेस क्रिकेट इंडस्ट्री आगे जाएगी। क्रिकेट जगत में हमारी कोशिश है कि हम एक नया इतिहास रचेंगे। 

MPL “सिंधिया कप” में 5 टीमें लेगी हिस्सा

MPL “सिंधिया कप” में 5 टीमें हिस्सा लेगी जिसमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर और रीवा जगुआर है। सभी मैच ग्वालियर में आयोजित किए जाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H