इंदौर. सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग पहुंचाने वाले कोकीन किंग हेमंत शाह के इंदौर स्थित आवास पर एनसीबी की टीम पहुंची, जो करीब दो घंटे तक वहां सबूत के लिए सर्चिंग की और उसकी मां-बहन से भी पूछताछ की. सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग डिलीवरी करने वाले शख्स को एनसीबी की टीम गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के लिए इंदौर ले आई. आरोपी के बारे में जानकारी लगी है कि वह मूलत: इंदौर का रहने वाला और इंदौर में उसके फ्लैट भी है. पिछले 2 दिनों से एनसीबी की टीम लगातार जांच में जुटी है. इस दौरान कई अहम दस्तावेज फ्लैट से एनसीबी की टीम ने जब्त किए हैं.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा नशे का बुखार, जानिए क्या कहती है एनसीबी की रिपोर्ट

एनसीबी ने एबी रोड मालवीय नगर चौराहे के नजदीक कालिंदी स्क्वायर सोसाइटी के ए ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित कोकीन किंग हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची. जहां हेमंत की मां और बहन मिली. एमआईजी थाने के दो बीट सिपाही और एक महिला आरक्षक के साथ एनसीबी की टीम लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे वहां पहुंची. 2 घंटे तक सबूत खंगालती रही. जब एनसीबी की टीम हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची तो डोर बेल बजाने पर उसकी मां ने दरवाजा खोला. गेट पर ही एनसीबी के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए हेमंत की गिरफ्तारी और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्चिंग की बात कही. जिसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें : छग कैडर के तीन IAS बने एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र ने किया प्रमोशन, जानें कौन हैं ? 

टीम ने कोकीन किंग हेमंत की मां और बहन से भी पूछताछ कर तथ्य जुटाई

आरोपी की मां-बहन के साथ अन्य लोगों से भी हुई पूछताछ जांच के दौरान उनका एक परिचित भी मौके पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि उसे हेमंत की मां ने ही फोन कर बुलाया था. वह व्यक्ति हेमंत के मौसा आर्किटेक्ट संजय के यहां काम करने वाला कर्मचारी था. वे पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ ही रहा. ए ब्लॉक के फ्लैट की तलाशी लेने के बाद एनसीबी की टीम कालिंदी स्क्वायर बी ब्लॉक पहुंची. वहां पहली मंजिल पर हेमंत शाह के दूसरे फ्लैट की भी तलाशी ली गई. हालांकि वह फ्लैट खाली था और. एनसीबी की टीम को वहां से भी कुछ नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि वह फ्लैट किराये पर देने के लिए रखा है. इसके बाद एनसीबी टीम ने पंचनामा पर हेमंत की मां और एमआईजी थाने के स्टाफ से हस्ताक्षर कराकर वहां से चले गये.

सोसायटी में लोगों से बहुत ही कम बातचीत

जांच में यह भी बात सामने आई कि हेमंत की मां और बहन की सोसाइटी में अधिक लोगों से बोलचाल नहीं है. वे ज्यादा बाहर भी नहीं निकलती हैं. यदि कोई उनके यहां जाता है तो दरवाजा हल्का सा खोल कर ही उससे बात कर या सामान लेकर तुरंत दरवाजा बंद कर दिया जाता है. हेमंत के यहां काम करने वाली नौकरानी का कहना है कि वह पिछले 4 महीने से काम कर रही है. इस दौरान हेमंत शाह को घर पर कम ही देखा है.

गोवा से हुआ था हेमंत शाह गिफ्तार

हेमंत शाह को एनसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया था. उसका इन्दौर के भी कई ड्रग्स तस्करों से सम्बंध हैं. फिलहाल एनसीबी जरूरी दस्तावेज जब्त की है और आने वाले दिनों में और भी कई जांच की जा सकती है.