जबलपुर। नेशनल हाइवे में बीती रात दो मालवाहक वाहन में टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार एक पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.

रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट के सामने हादसा

जानकारी के अनुसार दुर्घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बीती रात साढ़े नौ बजे की बताई गई है. रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट के सामने 10 चक्का ट्रक से एक 407 वाहन टकरा गया। दोनों वाहनों की टक्कर के बीच पुलिस लाइन में पदस्थ जयराज ठाकुर भी आ गया. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिसकर्मी के अलावा अन्य तीन युवक कौन हैं इसका पता लगाया जा रहा है. मृतकों की सिनाख्ती नहीं हो पाई है. बहरहाल घटना के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही.

तिलवारा रेत नाका में ड्यूटी लगी थी आरक्षक की

आरक्षक जयराज ठाकुर की तिलवारा रेत नाका में ड्यूटी लगाई गई थी. वे वन विभाग के कर्मचारी की बाइक लेकर ड्यूटी पर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल और सीएसपी रवि चौहान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वाहनों के आसपास जांच की. हालांकि और किसी वाहन या व्यक्ति के इस हादसे में घायल होने की जानकारी नहीं है. पुलिसकर्मी की मौत से आला अफसर और पुलिस विभाग में दुख का माहौल है.