सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी-MPPSC) ने राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। पीएससी ने परीक्षा परिणाम शनिवार शाम जारी किया। पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 20 गुना उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए चयनित किया है। यह पहला बार है  जब 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना गया है। बीते सालों तक पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी चुने जाते थे। इस बार राज्य सेवा परीक्षा अधिनियम में संशोधन कर ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रतिस्पर्धा में शामिल करने की नीति अपनाई गई है। रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

इसे भी पढ़ेः बिहार के बाद एमपी में जहरीली शराबकांड! पार्टी में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत, एक की हालत गंभीर

राज्य सेवा में कुल कुल 7711 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए मुख्य परीक्षा के अगले दौर के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है। राज्य सेवा में पदों की संख्या 260 है। वहीं राज्य वन सेवा में कुल 3129 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है। वन सेवा में कुल घोषित पद 111 है। परिणामों के साथ पीएससी ने दोनों परीक्षाओं में हर वर्ग का अलग-अलग कट आफ घोषित किए गए हैं। मेंस एग्जाम जुलाई महीने में होगी। अब इनके लिए आवेदन पत्र भरने की तारीख घोषित की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः MP में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, दो की हालत गंभीर

ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर आयोग ने सामान्य प्रशासन की सिफारिश मानते हुए ओबीसी वर्ग का चयन तो 27 प्रतिशत के अनुपात में किया है। अनारक्षित वर्ग के भी 40 प्रतिशत उम्मीदवारों को चयन किया गया है।

आरक्षण पर था विवाद
आरक्षित वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिनके अंक अनारक्षित वर्ग के कटआफ के समान है। उन्हें अनारक्षित वर्ग में रखकर परिणाम दिया दिया गया हैे। 25 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, तब से अब तक आरक्षण विवाद के कारण ही परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus