सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कल रविवार को होने वाली MPPSC एग्जाम से पहले पेपर लीक होने की खबरें वायरल हो रही थी। मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित ख़बरों को गलत बताया और कहा कि भर्ती परीक्षा तय समय में होगी। परीक्षा के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को न संज्ञान में लें और न ही उसे वायरल करें। भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा अन्य प्रचार माध्यमों पर निराधार भ्रामक जानकारी, अफवाह प्रसारित या फारवर्ड करते हुए कोई भी व्यक्ति या संस्था पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक की खबरें आने के बाद विज्ञप्ति जारी कर लिखा, प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तारीखों की भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। जिसमें कल  प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक, दो सत्रों में, प्रदेश के 55 संभाग / जिला मुख्यालयों पर परीक्षा की जानकारी दी जा रहीं हैं। सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि को नियत समय पर ही संपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। 

टेलीग्राम पर लीक हुआ MPPSC का Paper! 2500 में एक सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर की बिक्री, कल डिप्टी कलेक्टर समेत इन पदों पर होनी है परीक्षा

कल इस पदों पर होनी है परीक्षा

कल रविवार को 110 पदों पर कल प्रारंभिक परीक्षा है जिसमें 1.83 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। जिसमें मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के हैंकुछ अन्य पद भी शामिल हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m