शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Examination 2023) का परिणाम जुलाई माह के अंत में जारी किया जाएगा। जबकि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा (Assistant Professor Recruitment Exam) का रिजल्ट जुलाई अंत में जारी किया जाएगा। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2022 (State Service Examination) के इंटरव्यू (Interview) अगस्त महीने के आखिरी में होंगे।

एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने अलग-अलग परीक्षाओं के परिणामों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (एसएसई) 2023 का परिणाम जुलाई माह के अंत में जारी होगा, जबकि राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू अगस्त माह के अंत में शुरू होंगे। एमपीपीएससी एसएसई-2024 की प्रीलिम्स का रिजल्ट भी अगस्त माह के दूसरे सप्ताह तक जारी करने की तैयारी है। इधर, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का भी परिणाम जुलाई अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

देरी से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी की लगेगी CL: मंत्रालय के इतिहास में पहली बार ऐसी सख्ती, GAD को देनी होगी रिपोर्ट

दरअसल, राज्य सेवा परीक्षा 2023 के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिल चुका है। परीक्षा का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। जबलपुर हाईकोर्ट ने प्री एग्जाम 2023 के दो प्रश्नों को गलत ठहराया गया था। कोर्ट ने पीएससी-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के एक प्रश्न (प्रेस की स्वतंत्रता) को गलत मानते हुए उसे डिलीट करने के निर्देश दिए थे। वहीं दूसरे प्रश्न कबड्डी संघ का मुख्यालय दिल्ली में होने के पीएससी के जवाब को भी गलत माना था। कोर्ट ने इसके उत्तर जयपुर को सही करार दिया था।

जब किसान जमीन पर बैठ सकते है तो मैं क्यों नहीं…? कृषि कार्यालय पहुंचे BJP विधायक, खाद की किल्लत दूर करने की मांग

इसके बाद अब कई अभ्यर्थियों की मेरिट में बदलाव की स्थिति बन गई थी और कुछ नए अभ्यर्थी मेंस के लिए पात्र मानें जाने थे। हालांकि बाद में कोर्ट ने पीएससी को इस पर स्टे दे दिया। इधर, 8 सब्जेक्ट के 826 पदों के लिए हुई सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जुलाई अंत तक आ जाएगा। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेंस का परिणाम घोषित हो चुका है। इसके इंटरव्यू अगस्त महीने के आखिरी में होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m