हेमंत शर्मा, इंदौर: MPPSC स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए धरना समाप्त किया है। छात्रों का कहना है कि मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो वे फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर MPPSC स्टूडेंट 34 घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। आखिरकार मंगलवार रात 11:00 बजे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर धरना समाप्त किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि हमारे तीन मांगों में से एक मांग 2023 की प्रमुख परीक्षा की समय अवधि बढ़ाने को लेकर है।

MPPSC मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का 20 घंटे से प्रदर्शन जारी, लिखित आश्वासन की मांग को लेकर अड़े

परीक्षा की तारीख बढ़ाने के साथ कुल 3 मांग

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 60 पदों को बढ़ाकर 110 किया है। लेकिन छात्रों की दूसरी मांग है कि इन पदों को बढ़ाकर 500 किया जाए। इसके अलावा आरक्षण को लेकर रोके गए 13% के रिजल्ट को जारी करने की मांग है। छात्रों का कहना है कि अगर इन मांगों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग नहीं मानता है तो 48 घंटे बाद फिर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना शुरू किया जाएगा।

MPPSC Mains Exam 2023: आयोग ने मुख्य परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाने का लिया फैसला, 11 से 16 मार्च तक होंगे Exam

स्टूडेंट्स से अपर कलेक्टर ने भी की थी बातचीत

34 घंटे तक धरने पर बैठे रहे स्टूडेंट्स से अपर कलेक्टर ने भी बातचीत की थी। लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। मंगलवार रात 11:00 बजे लिखित आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को देकर स्टूडेंटस ने अपना धरना फिलहाल 48 घंटे के लिए समाप्त कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H