हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एकबार फिर अजब गजब मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने विभागीय जांच में दोषी पाए गए अफसरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एकबार फिर साफ संदेश दिया है कि- “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
टीआई अजय वर्मा को पदावनत कर एसआई बनाया
जानकारी के अनुसार, इंदौर में पदस्थ रहे टीआई अजय वर्मा को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर पदावनत कर एसआई बनाया गया है। वर्तमान में वर्मा उज्जैन जिले में पदस्थ हैं। इंदौर के एमआईजी थाने में पदस्थ रहने के दौरान उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें आई थीं, जिन पर जांच के आदेश हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, जांच में वर्मा की गलती साबित होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने पदावनति की सजा सुनाई।
एएसआई धीरज शर्मा 5 साल के लिए सिपाही बने
इसी मामले में कार्यवाहक एएसआई धीरज शर्मा को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें 5 साल के लिए आरक्षक (सिपाही) पद पर पदावनत किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने हाल के दिनों में साफ कर दिया है कि विभाग में “काम करने वालों को सम्मान, लापरवाहों को दंड” की नीति सख्ती से लागू रहेगी। जहां एक ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं लापरवाही करने वालों पर बिना दबाव कड़ी कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

