कुमार इंदर, जबलपुर। छत्तीसगढ़ राजघराने और जबलपुर के समाजसेवी परिवार की बेटी ने नए साल में नया कीर्तिमान रचा है। 20 साल की इशिता भार्गव ने शहर की पहली महिला पायलट बनने का कीर्तिमान रचा है। जबलपुर शहर में जन्मी इशिता भार्गव शहर की पहली कमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट बनी है।
इशिता भार्गव ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी रायबरेली से कमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट की ट्रेनिंग पूरी की है। 2021 बैच की इशिता ने 200 घंटे एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। इशिता के पिता रजत भार्गव ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद से इशिता ने पायलट बनने का सपना देखा और उसे आज पूरा भी कर लिया।
रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी, 5 हजार रिश्वत लेते मत्स्य विभाग का सहायक संचालक गिरफ्तार
इतना आसान नहीं था पायलट बनने का रास्ता
इशिता भार्गव के पिता रजत भार्गव बताते हैं कि इशिता ने जब 12वीं पास करने के बाद पायलट बनने का सपना देखा तो परिवार में कुछ लोग इशिता के इस फैसले से चिंतित भी थे। तो कुछ लोग इशिता की हौसला अफजाई करने में लगे थे। तमाम राय शुमारी के बाद परिवार इशिता के फैसले के साथ खड़ा हुआ। बड़ी शिद्दत से इशिता को एयरक्राफ्ट पायलट बनने में न केवल उसकी हिम्मत बढ़ाई बल्कि मदद भी की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक