अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश में आष्टा के ग्राम मुल्लानी की 12 वर्षीय बेटी प्रीति परमार ने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एल्ब्रुस (5642 मीटर) पर भारत का तिरंगा लहरा कर एक नया इतिहास रच दिया। प्रीति ने अपने कोच चेतन परमार के साथ इस कठिन अभियान को पूरा किया। वहीं सोमवार को भोपाल से आष्टा लौटने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नगर में प्रीति का तिलक कर, आरती उतार कर और पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

छतरपुर में थाने पर पथराव का मामला, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

प्रीति के नगर आगमन पर खुली जीप में तिरंगे झंडों के साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया। जो कम्युनिटी हॉल से शुरू होकर अस्पताल चौराहा, खत्री चौक, बुधवारा, गल चौराहा और ऑफिसर्स कॉलोनी से होते हुए विधायक कार्यालय पहुंची। इस विशाल स्वागत रैली का नेतृत्व आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर और नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने किया।

Viral Video: रेत भरते समय नदी में आई बाढ़, पानी में तिनके की तरह बह गया लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली

विधायक कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने प्रीति का भव्य स्वागत किया। इसके साथ उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी। उन्होंने प्रीति की इस उपलब्धि को न केवल आष्टा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m