कर्ण मिश्र, ग्वालियर. ग्वालियर में मध्य प्रदेश का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है। 14 जनवरी को ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में भारत अफगानिस्तान के बीच T20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। स्टेडियम के इंस्पेक्शन के लिए आईसीसी और बीसीसीआई की टीम 22 दिसंबर को ग्वालियर आएंगे। जीडीसीए के सेक्रेटरी का कहना है कि ये MP का सबसे खूबसूरत स्टेडियम होगा।
बड़ी खबरः एसपी ऑफिस के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है मामला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शंकरपुर गांव में 150 करोड़ की लागत से नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम तैयार है। 50 हज़ार की क्षमता वाले स्टेडियम के 14 जनवरी को शुरू होने की संभावना है। नया स्टेडियम फ्लड लाइट, स्विमिंग पूल, सौना बाथ, आधुनिक जिम, ड्रेसिंग रूम और 30 कॉर्पोरेट बॉक्स से सुसज्जित है।
दरअसल, ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में 14 जनवरी को कराए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस सौगात से खिलाड़ियों में भी खुशी का माहौल है।
जेल में बंद ABVP छात्रों का मामलाः जमानत याचिका पर HC में आज सुनवाई, CM के निर्देश पर CID करेगी जांच
गौरतलब है की ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था। वहीं अब नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में भी वेटिंग पिच होने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जोरदार बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक