सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली के गुणावद का जवान कन्हैया लाल शनिवार देर शाम सिक्किम में ड्यूटी पर तैनात जवान शहीद हो गया. जिससे पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी के मुताबिक जवान सेना के वाहन की सफाई करते समय हुए घातक विस्फोट में शहीद हो गया.

नामली के गुणावद का लाल कन्हैया लाल जाट सिक्किम में शदीह का पार्थिक शरीर कल देर रात इंदौर पहुंचेगा. बता दें कि शहीद जवान कन्हैयालाल का साल 2008 इंडियन आर्मी में चयन हुआ था. जिसकी पोस्टिंग सिक्किम में हुई थी. वहीं रात दस बजे उसके भाई बलराम के पास जवान के शहीद होने की सूचना आई है. जिसके बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में गम का माहौल हो गया.

इसे भी पढ़ें : MP अनलॉक होने को तैयार, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत, कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद ये रहेंगी व्यवस्थाएं

बता दें कि 23 मई की रात 10 बजे तक शहीद जवान का शव विमान से इंदौर पहुंचेगा. यहां से 24 मई की सुबह रतलाम होते हुए नामली के गुणावद पहुंचेगा. सोमवार को ही गृहनगर गुणावद में ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा डीएमएफ फंड से बना सरकारी भवन, हैंडओवर के पहले हुआ जर्जर

फोन पर छुट्टी पर आने की सुनाई थी खुशखबरी
जानकारी के मुताबिक साल 2013 में उनकी शादी उज्जैन जिले के इंगोरिया में हुई थी. शहीद की दो बेटियां हैं. शनिवार की सुबह ही अपने घर वालों को कन्हैया ने जून में छुट्टी पर घर आने की खुशखबरी सुनाई थी, लेकिन शाम को जवान की मौत हो गई.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें