शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भी उत्तराखण्ड के चुनावी दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड के थराली, नौगांव और पौरी गढ़वाल के श्रीनगर में सीएम शिवराज चुनावी प्रचार करेंगे. सुबह 9:30 बजे भोपाल से उत्तराखण्ड के लिए रवाना होंगे. बीजेपी प्रत्यशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
लता मंगेशकर की स्मृति में शिवराज करेंगे पौधारोपण
मुख्यमंत्री शिवराज आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में पौधारोपण करेंगे. सुबह 9 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में स्वर कोकिला स्वर्गीय लता दीदी की स्मृति में पौधारोपण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ भोपाल से संगीत और गायन के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट, उमाकांत गुंदेचा, कीर्ति सूद, आकृति मेहरा, धानी गुंदेचा, दिलीप महाशब्दे, साजिद खां और सलीम अल्लाहवाले भी पौधारोपण करेंगे. मध्यप्रदेश के इंदौर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था.
कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान 2 दिन तक स्थगित
कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान 2 दिन तक स्थगित रहेगा. लता मंगेशकर के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक में के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अभियान 2 दिन स्थगित रहेगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर दो दिन के लिये स्थगित किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी जाएगी.
ठंड हुआ कम, रात का बढ़ेगा पारा
मध्यप्रदेश में बारिश और शीतलहर के चलते बढ़ी ठंड अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. अगले तीन दिन तक रात का पारा बढ़ेगा. 3 दिनों बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. 9 फरवरी को शहडोल संभाग, कटनी, सिवनी जिले में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. राजधानी में साफ मौसम रहेगा.
बोर्ड के छात्र 10 हजार शुल्क देकर भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए जरूरी खबर है. आज से सामान्य शुल्क 900 की जगह 10 हजार रुपए देने होंगे. सामान्य शुल्क में एग्जाम फॉर्म भरने का कल आखिरी दिन था. किसी भी स्थिति में परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी से शुरू होना है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 20 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक