कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट और उससे बिगड़ते हालातों से निपटने के लिए राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने फिर एकबार मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने गरीब मरीजों के लिए सांसद निधि से 28 लाख रुपए की लागत से बनी 10 ई-एंबुलेंस प्रदान की हैं. एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाने की व्यवस्था भी की गई है.

एंबुलेंस की एक खास बात यह है कि, इसे शहर की तंग गलियों में भी ले जाया जा सकता है. जहां पर फोर व्हीलर या एंबुलेंस जाने में सक्षम नहीं है. इन एंबुलेंस में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होती है. 10 एंबुलेंस में 5 एंबुलेंस जबलपुर शहर को दी गई है, जबकि तीन एंबुलेंस नरसिंहपुर और दो एंबुलेंस मंडला जिले को दी गई है.

Read More : चलती गाड़ी से दवाई चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 30 लाख का माल बरामद

सांसद विवेक तन्खा ने अपने पैसों से ऐसी ही एक ई-एंबुलेंस समाजसेवी संस्था को भी दी है, जो लोगों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगी. सांसद का कहना है कि वह इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी सांसद तनखा ने अपनी निधि से एक करोड़ 52 लाख रुपए की सहायता दी थी.

Read More : BREAKING: इस जिले में एक साथ जुआ खेल रहे 39 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतनी बड़ी रकम हुई बरामद

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें