निमिष तिवारी, बागबाहरा. बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि अपने पूर्व घोषणा अनुरूप आज से 8 दिन पूर्व बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस ने कोमाखान के निवासियों, कांग्रेसजनों और जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन बागबाहरा तहसील में सौपा था. जिसमें कोमाखान की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु 5 सूत्रीय मांग रखी गई थी जो निम्नानुसार है.

1 . कोमाखान के सरकारी अस्पताल में विगत 8 माह से डॉक्टर नही है, डॉक्टर की नियुक्ति तत्काल की जाए.
2 . विगत 15 वर्षों से सरकारी हाई स्कूल में प्राचार्य नही है उसकी पदस्थापना की जाए.
3 . ग्रामीणों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाया जाए.
4. कोमाखान की सड़कों में स्ट्रीट लाइट लगवाया जाए.
5. शराब मुक्त ग्राम बनाया जाए व नर्रा रोड से लगी शराब दुकान को हटवाया जाए ताकि सड़क से आना जाना करने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी न हो.

ज्ञापन में 7 दिवस की अवधि बीतने के बाद भी किसी प्रकार की पहल नही होने से आज ज्ञापन के आंठवे दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आमरण अनशन की शुरुआत युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जनपद सदस्य उत्तम राणा के द्वारा शुरू किया गया व कोमाखान के ग्रामवासी इसके साथ क्रमिक भूख हड़ताल में बैठेंगे.

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि आदर्श गोद ग्राम की शासकीय परिभाषा को भाजपा के सांसद विधायक पतीला लगाने में लगे है. गोद ग्राम की परिभाषा के अनुसार आदर्श ग्राम को पूर्ण रूप से शराब मुक्त रखा जाए, बुनियादी सुविधाओं के साथ खेती,पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार के साधन लगातार उपलब्ध करवाए जाएंगे. और सबसे बड़ी बात सांसद को अपने गोद लिए गांव में 7 रातें और 14 दिन गुजारने है.

आज कोमाखान गोद ग्राम की हालत ये है कि 2013-2014 से खम्बा तालाब,2015-2016 महसिंग डबरी निर्माण का मनरेगा निर्माण कार्य का पैसा नही मिला है । आज ग्रामवासी अपनी समस्याओं से परेशान होकर अंततः आमरण अनशन करने हेतु प्रेरित हुए है और उनका कहना है कि यदि सांसद इन मांगों को तत्काल पूर्ण नही करा सकते तो अपना गोद ग्राम का टाइटल को वापस लेले. अनशन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित बागबाहरा सहित अन्य पदाधिकारी, कांग्रेसी जनप्रतिनिधी, युवा कांग्रेसी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.